ज्योति सिंह राठौड़

मूलरूप से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले की निवासी ज्योति सिंह राठौड़ वर्तमान में दिल्ली स्थित एक ट्रेड एसोशिएशन में बतौर असिस्टेंट सेक्रेटरी जनरल कार्य कर रही हैं। जामिया मिल्लिया इस्लामिया के अनवर जमाल किदवई मास कम्युनिकेशन रिसर्च सेंटर से कन्वर्जेंट जर्नलिज़्म में परास्नातक ज्योति को पाँच वर्ष से अधिक समय का प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया में कार्य करने का अनुभव है। वर्ष 2006 में एंशिएंट हिस्ट्री आर्कियोलॉजी एंड कल्चर में परास्नातक ज्योति को आर्कियोलॉजी के लिए स्वर्ण पदक सम्मानित किया जा चुका है। बहुमुखी प्रतिभा की धनी ज्योति एक स्थापित प्रोफेशनल फोटोग्राफर भी हैं।

दशहरा का त्योहार और जय राम की चाट

बचपन... याद आते ही जीवन के सबसे खुशनुमा दौर की यादें आँखों…