नोयडा निवासी साधना श्रीवास्तव का बचपन लखनऊ में बीता। साधना बीते तीन दशक से भी ज्यादा समय से बतौर साइकोलोजिस्ट / स्पेशल एजुकेटर काम कर रही हैं। “मेंटल रिटार्डेशन ऐन्ड स्पेशल एजुकेशन” में ख्यातिलब्ध साधना इस ट्रेनिंग में अपने समय की आल इंडिया टॉपर हैं। लखनऊ और फिर दिल्ली में इससे संबन्धित संस्थान में इन्होंने अपनी सेवाएँ दीं हैं। करियर के शुरुआती दौर में इन्होंने एक साल सामान्य स्कूल में भी शिक्षण कार्य किया है। बच्चों का विकास और उनका व्यवहार इनके लिए एक संजीदा मसला है। कहती हैं, बढ़ते बच्चों का व्यवहार बहुत कुछ बताता है। जरूरत होती है उस पर समझदारी से ध्यान देने की। अगर समझदारी से उस पर ध्यान दिया जाए तो बहुत सी होने वाली परेशानियों से बचा जा सकता है। साधना जी को पेंटिंग का भी शौक है।